जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महिला के बैग में रखे पर्स को चोरी करने वाले एक टप्पेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में 15 जुलाई को विनोद सिंह नेगी की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोटद्वार बस अड्डे में उनकी साली यशोदा के बैग से पर्स चोरी कर लिया है। पर्स में एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक जोड़ी सोने के बिछवे, सोने का गले का हार व चांदी के बिछवे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के बाद आरोपित की पहचान हो गई थी। बुधवार सुबह आरोपी मध्य प्रदेश जैतपुर थाना आनदंपुर जिला विदिशा निवासी जेके पुत्र बदीन को बीईएल रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से सोने के कुंडल, कान की बाली, चांदी के बिछवे सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।