मूसलाधार बारिश से नदी-नालों में उफान

Spread the love

विकासगर। पछुवादून में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश अब आफत बन गई है। मूसलाधार बारिश ने पूरे क्षेत्र में हालात बेकाबू कर दिए हैं। सदानीरा यमुना, टोंस, आसन नदी के साथ ही बरसाती नदियां शीतला, स्वारना, रवासन, कोट, गौना नदी भी उफान पर आ गई हैं। जबकि एक दर्जन से अधिक बरसाती नालों में भी पानी का वेग बढ़ा हुआ है। नदी, नालों के उफान पर आने से सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि बेजुबान जानवर भी परेशान हैं। सदानीरा और बरसाती नदियों का जल स्तर बढ़ने से तटवर्ती बस्तियों में पानी घुसने के खतरे को देखते हुए लोगों ने बीती दो रातें जागकर बिताई। खासकर कालसी के हरिपुर, व्यास नहरी, रूहेड़ा समेत विकासनगर के ढकरानी, भीमावाला, कुल्हाल, प्रतीतपुर, जस्सोवाला में लोगों नदियों की उफनती लहरें डरा रही हैं। हालांकि प्रशासन अलर्ट मोड पर है और आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। बावजूद इसके लगातार बरस रहे आसमान के जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। डाकपत्थर में यमुना नदी खतरे के निशान पर बह रही है, जबकि टोंस का बहाव चेतावनी स्तर को पार कर गया है। सहसपुर, सेलाकुई, शिमला बाईपास पर नाले उफनने के बाद आवासीय क्षेत्रों में हालात खराब हो गए हैं। हसनपुर-कल्याणपुर में मलूकचंद नाला सोमवार रात से ही उफान पर है। गांव के ऊपर से आने वाले इस बरसाती नाले से हुए भू-कटाव के कारण कई आवासीय मकानों को खतरा पैदा हो गया है, जबकि कई घरों में पानी घुसने से सामान बर्बाद हो गया। तेज वेग से बह रहे नाले में पानी के साथ ही बड़ी मात्रा में मलबा भी आ रहा, जिसके खेतों में घुसने से फसलें दब गई हैं। सेलाकुई में चोई नाला, बायांखाला, भूलराव नाला का उफान भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। बायांखाला के उफान पर आने से कई घरों को खतरा पैदा हो गया। जबकि स्वारना, रवासन, शीतला और गौना नदी के उफान ने लोगों की राह रोक दी है। गौना के उफान पर आने से कंडी क्षेत्र की आठ हजार की आबादी घरों में ही कैद होकर रह गई है। उधर, विकासनगर के एसडीएम विनोद कुमार और जौनसार बावर परगने के एसडीएम प्रेमलाल ने बताया कि एसडीआरएफ और स्थानीय बचाव टीमों को अलर्ट पर रखा है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही, जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों से दूर रहें और आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *