स्पर्श गंगा ने की कोरोना योद्धाओ को मेडिकल किट भेंट
हरिद्वार। स्पर्श गंगा परिवार की ओर से सुभाष नगर स्थित प्राइमरी विद्यालय में 35 आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को उनकी सुरक्षा के लिए पल्स ऑक्सीमीटर,डिजीटल थर्मामीटर, एन 95 मॉस्क, स्टीमर, हर्बल सेनिटाइजर की मेडिकल किट भेंट की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए अब व्यापक सर्विलेंस अभियान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से चलाया जा रहा है। बीते वर्ष कोविड काल में भी आशा कार्यकर्ताओं ने गली-गली और मोहल्लों में जाकर प्रत्येक घर में सर्वे कर सिम्पटम्स डाटा एकत्र किया था। इससे कोविड कंट्रोल में बड़ी मदद मिली थी। जो भी व्यक्ति राज्य के बाहर से आया है या फिर इन व्यक्तियों के स्वास्थ्य से लेकर हर प्रकार की जानकारी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जुटाई गयी थी। जिससे किसी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में मदद बहुत मदद मिली थी। इसको देखते हुए एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर में इनकी मदद ली जा रही है। इस आपदा काल में निष्ठा से अपना कार्य कर रही आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोरोना योद्धा है। सब को इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए। रीता चमोली ने बताया कि स्पर्श गंगा आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सेवा के जज्बे को सलाम करती है। उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा किट भेंट की गयी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जाते समय किट को अपने साथ रखें और सुरक्षा के लिए उपयोग करें। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष डा.अमरीश, कुलवंत चड्डा, मंजू, मनु रावत, राजीव शर्मा, राधे श्याम, पवनदीप, उमेश पाठक, गौरव कपिल, रेखा शर्मा, मनप्रीत कौर आदि मौजूद रहे।