मसूरी रोड पर पर्यटकों की कारों में टक्कर
देहरादून। मसूरी रोड पर पर्यटकों की कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला एक कार को आवेर टेक कर रही थी। इस दौरान सामने आ रही टैक्सी से उनकी कार भिड़ गई। दोनों कारों में सवार लोगों को हल्की चोट लगी है। राजपुर थानाध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि गुरुवार दोपहर मसूरी रोड पर आर्यन स्कूल के पास दो कारों के भिड़ने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि दिल्ली नंबर की लग्जरी कार स्कोडा को महिला चला रही थी। यह कार मसूरी से दून की ओर रही थी। वहीं हरिद्वार नंबर की टैक्सी गाड़ी टवेरा से हरिद्वार का एक परिवार मसूरी घूमने जा रहा था। मसूरी की तरफ से आ रही कार को महिला ज्योति चावला निवासी दून विहार, जाखन ने आगे चल रही कार से ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने आ रही टैक्सी गाड़ी टवेरा से टकरा गई। दोनों गाड़ी हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्कोडा कार में ज्योति के साथ उनके पति कुनाल और दो अन्य लोग सवार थे। वहीं टैक्सी गाड़ी में हरिद्वार निवासी दिनेश कुमार समेत परिवार के साथ लोग थे। वह मसूरी घूमने जा रहे थे। दोनों कारों में सवार कुछ लोगों को चोट लगी। जिन्हें उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। एसओ शाह ने बताया कि मौके से दोनों गाड़ियां कब्जे में ले ली गई हैं।