पर्यटकों को देवभूमि की धरोहरों से परिचित कराएंगे टूर गाईड: पूनम
नई टिहरी। तीर्थनगरी में आयोजित दस दिवसीय स्किल डेवलमेट हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण के समापन पर तीस युवाओं को प्रमाणपत्र प्रदान दिए गए। पंच प्रयागों में पर्यटक सुविधाओं के लिए हैरिटेज गाइड तैनात किए जाएगें। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की अपर निदेशक पूनम चंद ने अन लाइन प्रशिक्षुओं से बात की। कहा कि, परिषद प्रदेश में आने वाले सैलानियों को यहां की धरोहर से परिचित करवाने व उन्हें नया अनुभव देने को हैरिटेज टूर योजना की शुरुआत कर रहा है। स्थानीय स्तर पर टूर गाइड तैयार कर उन्हें यह कार्य सौंपा जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। नगर पालिका अध्यक्ष ष्णकांत कोटियाल ने कहा कि युवा ऐसे कार्यों में जुड़ें जिनसे वह भविष्य में अन्य लोगों को भी रोजगार दें सकें। पंकज शर्मा व सीमा शर्मा ने भी जानकारी दी। इस मौके पर ड़ महेशानंद नौडियाल, ड़ सृजना राणा, वीरेंद्र ध्यानी, सत्यनारायण कोटियाल आदि मौजूद रहे।