पिथौरागढ़ में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व पूर्व सीएम कोश्यारी ने किया योग कार्यक्रम का शुभारंभ
पिथौरागढ़। अंतर राष्ट्रीय योग दिवस जनपदभर में धूमधाम से मनाया गया। जनपदभर में योग कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित हुआ। शुक्रवार को योग के मुख्य कार्यक्रमों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने दीप जलाकर किया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने कहा कि योग की जो शिक्षा लेकर लोग यहां से जा रहे हैं, उसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा भी बनाए तथा अपने आप को स्वस्थ रखें। इस दौरान एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीवीओ योगेश भारद्वाज, डीपीआरओ हरीश आर्य, नोडल अधिकारी योग दिवस डॉ.देशराज सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ.राजेश जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्य, जिला शिक्षाधिकारी हवलदार प्रसाद आदि रहे।