पर्यटन मंत्री ने ली केदारनाथ यात्रा की तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक जानकारी और फीडबैक
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ की यात्रा को लेकर लोनिवि, पर्यटन एवं संस्ति मंत्री सतपाल महाराज ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान महाराज ने अफसरों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि किसी भी अफसर का फोन बंद मिलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अफसरों को चौबीसों घंटे फोन अन रखने को कहा। कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते पर्यटन मंत्री ने केदारनाथ यात्रा की तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक जानकारी और फीडबैक लिया। इस दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जालवकर को भी अनलाइन बैठक से जोड़े रखा। महाराज ने अफसरों से कहा कि चारधाम यात्रा वर्तमान में अपने चरम में है ऐसे में भारी संख्या में श्रद्घालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं, यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सरकार द्वारा एक दिन में दर्शन के लिए संख्या निर्धारित की गई है, जिसमें यमुनोत्री में 5 हजार गंगोत्री में 8 हजार केदारनाथ में 13 हजार तथा बदरीनाथ में 16 हजार श्रद्घालु दर्शन करेंगे। अनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी यात्री को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बदरी-केदार में दिक्कतें न हो इसके लिएाषिकेश से ही नियंत्रण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में महाराज ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों का उचित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। जिन लोगों को हाइपर टेंशन, अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर आदि रोग हैं उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डक्टरी सलाह के बाद ही यात्रा करने को कहें। यह भी प्रचारित प्रसारित किया जाए कि जिनको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा करें। यात्रियों को मार्ग में एक्मेटाइज करते हुए आगे भेजें।