खड्ड में गिरी पर्यटकों की कार, चालक सहित पांच घायल
रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम गाडियूंपुल के समीप हुआ हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम गाडियूंपुल के समीप दिल्ली से घूमने पहुंचे सैलानियों की कार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। दुर्घटना में चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों का रिखणीखाल में प्राथमिक उपचार करवाया गया।
जानकारी के अनुसार प्रिया एनक्लेव, दिल्ली निवासी विकास जेटली अपनी पत्नी सुरभी, पुत्र दक्ष व पुत्री खुशी के साथ प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत बनबसा रिसॉर्ट में जा रहे थे। कार में विकास के दोस्त का पुत्र रामप्रस्था ग्रीन, वैशाली, गाजियाबाद निवासी अर्नव गुप्ता भी सवार था। रिखणीखाल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गाडियूंपुल से करीब एक किलोमीटर आगे कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। बताया कि दुर्घटना में कार सवार पांचों व्यक्तियों को चोट आई। 108 आकस्मिक चिकित्सा वाहन से घायलों को रिखणीखाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती किया गया। साथ ही घायलों से मिले फोन नंबरों के आधार पर स्वजनों को भी घटना की सूचना दी गई। बताया कि देर रात स्वजन घायलों को अपने साथ उपचार के लिए ले गए।