बढ़ते पारे के बीच पर्यटक हलकान, खोह नदी दे रही राहत
-रविवार को जमकर उमड़े पर्यटक, दिनभर खोह नदी में बिताकर लिया आनंद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार बढ़ते पारे ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। दिनभर खिल रही चटख धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा है। इस बीच मैदानी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक भी बढ़ती के कारण हलकान हो रहे हैं। रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिद्धबाबा के दर्शन को कोटद्वार पहुंचे, लेकिन चिलचिलाती धूप से परेशान होकर श्रद्धालुओं ने सिद्धबली मंदिर के पास से गुजर रही खोह नदी में ही अपना पूरा दिन बिताया और गर्मी से राहत पाई।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कोटद्वार क्षेत्र में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सोमवार को तापमान में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है, जो कि आने वाले गुरुवार तक जारी रहेगी। अभी अप्रैल शुरू भी नहीं हुआ है और गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है। जिससे लोगों को आने वाले दिनों में बढ़ती गर्मी की चिंता सताने लगी है।