कोने में संचालित हो रहा पर्यटन कार्यालय, पर्यटक पूछ रहे पता
मोटर नगर में संचालित हो रहे पर्यटन कार्यालय के बारे में पर्यटकों को नहीं है जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कार्यालय का संचालन किया जाता है। लेकिन, कोटद्वार में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक पर्यटन कार्यालय का पता पूछ रहे हैं। दरअसल, कोटद्वार में पर्यटन विभाग कार्यालय उस मोटर नगर के एक कोने में संचालित हो रहा है, जहां करीब बारह वर्ष पूर्व आधुनिक बस अड्डे के निर्माण की कवायद शुरू हुई थी। बस अड्डा तो बना नहीं, पर्यटन विभाग कार्यालय भी वीरान पड़ा हुआ है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्षेत्र में पर्यटन को कैसे बढ़ावा मिलेगा।
कोटद्वार क्षेत्र की ओर आने वाले पर्यटकों को क्षेत्र की पर्यटक स्थलों की जानकारी मुहैया करवाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग ने वर्ष 2011 में मोटर नगर में करीब 25 लाख की लागत से पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण कराया। पर्यटन विभाग की सोच थी कि मोटर नगर में बस अड्डे का निर्माण होगा तो बस अड्डे में आने वाले पर्यटकों को पर्यटक स्थलों की जानकारी के लिए यहां-वहां नहीं भटकना पड़ेगा। लेकिन, बस अड्डे का निर्माण अधर में लटक गया, जिस कारण लाखों की लागत से बने पर्यटन सूचना केंद्र पर लटके ताले नहीं खुल पाए और पर्यटन सूचना केंद्र असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन गया। 2017 में एक संस्था ने पर्यटन विभाग से इस केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी लेने को हाथ आगे बढ़ाए। लेकिन, केंद्र तक पहुंच मार्ग न होने के कारण संस्था ने भी हाथ पीछे खींच लिए। जिसके बाद वर्ष 2023 में शासन ने उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो के एक कक्ष में संचालित हो रही सहायक पर्यटन अधिकारी कार्यालय को इस सूचना केंद्र में शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए। 20 मार्च 2023 को सहायक पर्यटन अधिकारी कार्यालय इस खंडहरनुमा भवन में शिफ्ट हो गया। इसके बाद पर्यटन विभाग ने समय-समय पर इस भवन की मरम्मत का कार्य करवाया। लेकिन, अभी भी भवन की स्थिति अधिक बेहतर नहीं है।
कार्यालय तक पहुंचना भी एक चुनौती
पर्यटन विभाग के इस भवन में यदि आप मोटर नगर की ओर से पहुंचने का प्रयास करते हैं तो आपके प्रयास कभी सफल नहीं हो पाएंगे। दरअसल, मोटर नगर से पर्यटन सूचना केंद्र की ओर जाने वाली पूरा रास्ता लैंटाना सहित अन्य कंटीली झाड़ियों से घिरा हुआ है। पर्यटन विभाग के अधिकारी व कर्मी सिताबपुर औद्योगिक आस्थान की ओर से केंद्र तक पहुंचते हैं। जिस जगह पर पर्यटन विभाग का कार्यालय है, वहां बाहरी पर्यटक का पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं। सहायक पर्यटन अधिकारी मुकुल राठी ने बताया कि मोटर नगर में बस अड्डे का निर्माण प्रस्तावित है। इस कारण इस स्थान पर पर्यटन कार्यालय बनाया गया है। वर्तमान में मौजूद बस अड्डे के आसपास पर्यटकों को जानकारी देने के लिए कोई केंद्र नहीं है।