टूरिस्ट थीम के रूप में विकसित होगा योगनगरी रेलवे स्टेशन : महाराज
ऋ षिकेश। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि नवनिर्मित योगनगरी रेलवे स्टेशन टूरिस्ट थीम के रूप में विकसित होगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए स्टेशन में उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पादों के स्टॉल खुलेंगे। बाहरी प्रांतों से आने वाले यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। देहरादून का रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्तर पर बनेगा। मंगलवार दोपहर 12.15 बजे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज लाव लश्कर के साथ हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित नए योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंचे। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का मौका मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रेल विकास निगम के अधिकारियों ने पर्यटन मंत्री को कर्णप्रयाग तक रेल पहुंचाने, चारधाम को रेल सेवा से जोड़ने आदि की जानकारी दी। निरीक्षण के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि योगनगरी रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है, इसका टूरिस्ट थीम के रूप में उपयोग किया जाएगा। ताकि इसका लाभ पहाड़ के लोगों को मिले। रेलवे स्टेशन पर पहाड़ी दाल, मंडवा, झंगौरा, जड़ीबुटी आदि के स्टॉल खोले जाएंगे। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करना प्राथमिकता है। मौके पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, एडीआरएम मुरादाबाद मंडल निर्भय सिंह, रेलवे विकास निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु बडोनी, डिवीजन आपरेटिंग मैनेजर उचित सिंघल, पर्यटन मंत्री के पीआरओ पंकज भट्ट, रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल अध्यक्ष हितेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।इंसेट.. .दिसंबर से शुरू हो सकता है ट्रेनों का संचालनऋषिकेश। पर्यटन मंत्री के मंगलवार को योग नगरी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मौजूद डिवीजन ऑपरेटिंग मैनेजर मुरादाबाद मंडल उचित सिंघल ने बताया कि ट्रेनों का संचालन दिसंबर के अंत से शुरू होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ट्रेनों की आवाजाही नए योग नगरी रेलवे स्टेशन पर ही होगी।लंबी दूरी की पांच ट्रेनों का तोहफाऋषिकेश। एडीआरएम मुरादाबाद रेल मंडल निर्भय सिंह ने बताया कि तीर्थनगरी ऋषिकेश को लंबी दूरी की 5 ट्रेनों का तोहफा मिलेगा। पुरी-हरिद्वार, हरिद्वार-जम्मू तवी, अहमदाबाद- हरिद्वार, उदयपुर-हरिद्वार और इलाहाबाद-हरिद्वार हैं। यह सभी ट्रेनें हरिद्वार तक आती हैं। कोरोना का प्रभाव कम होते ही ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।