बिना टोल दिए बेरियर तोड़ पर्यटक फरार
नैनीताल(आरएनएस)। तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी के समीप शुल्क मांगने पर पर्यटक बैरियर तोड़ फरार हो गया। चुंगी कर्मियों ने पीछा कर मल्लीताल में वाहन रोक पर्यटक को पकड़ लिया। इस बीच कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बीते बुधवार रात तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी के समीप दिल्ली नंबर का एक वाहन पहुंचा तो टोल कर्मियों ने प्रवेश शुल्क मांगा, लेकिन पर्यटक शुल्क देने से मना करने लगा तो कर्मचारियों ने पर्यटक के वाहन को प्रवेश नहीं दिया। कुछ दूर पीटे जाने के बाद पर्यटक तेज गति से वाहन दौड़ते हुए बैरियर तोड़ कर भाग गया। कर्मियों ने पीछा कर पर्यटक को मल्लीताल क्षेत्र में रोक लिया। जहां हंगामा होने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पर्यटक को कोतवाली ले गई। एसआई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आपसी रजामंदी से पर्यटक व टोल कर्मियों के बीच समझौता हो गया। जबकि तेज गति वाहन दौड़ाने पर शहादरा दिल्ली निवासी विकास अरोड़ा के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।