औली में बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटक
चमोली : सोमवार रात और मंगलवार सुबह औली में जमकर बर्फ गिरी। जीएमवीएन रिजॉर्ट के आसपास तीन इंच तक बर्फ जम चुकी है। भारी बर्फवारी के बाद मंगलवार शाम तक 1200 से अधिक पर्यटक औली पहुंचे। एक बार फिर सुनसान वादियां पर्यटकों से गुलजार हो गई है। रोपवे बंद होने और औली सड़क सिंगल लेन होने के कारण वन विभाग चैकपोस्ट से झांझरिया बैंड तक जगह-जगह दिन भर जाम लगता रहा। बाद में पुलिस ने पहुंचकर वाहनों की आवाजाही सुचारु करवाई। बर्फबारी का दीदार करने आए पर्यटकों के वाहन घंटों तक सिंगल लेन में फंसी रही। किसी तरह से दोपहर 11: 30 तक जाम खुल पाया। शाम तक इस मार्ग पर रुक-रुककर चलते रहे।
जोशीमठ नगर में भू-धंसाव के कारण पांच जनवरी 2023 से रोपवे का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस राज्जू मार्ग के बंद होने के कारण रोपवे तिराहे के निकट पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग काफी मायूस नजर आ रहे हैं। स्थानीय कारोबारी रविद्र शाह, सूरज बिष्ट, कहते हैं कि दो वर्ष पूर्व तक औली आने वाला अधिकांश टूरिस्ट अपने वाहनों को रोपवे पार्किंग में खड़ा कर रोपवे से औली जाता था जिस कारण रोपवे तिराहे के आसपास के सभी होटल, रेस्टोरेंट, पर्यटन कारोबारियों व छोटे-बड़े सभी प्रकार के दुकानदारों को अच्छा लाभ मिलता था व रोपवे तिराहा बाजार पर्यटकों से गुलजार रहता था लेकिन अब यह बाजार सूना पड़ा है। (एजेंसी)
औली के होटल फुल, जोशीमठ के खाली
औली में बर्फवारी के बाद सभी छोटे-बड़े होटल कुछ दिनों के लिए फुल हो गए हैं। औली के होटल कारोबारी अनिल सकलानी, विपिन शाह, नागेंद्र सकलानी, रोशन रावत, डब्बर रावत कहते हैं कि औली एक सप्ताह के लिए हाउसफुल हो गया है। जोशीमठ में जीएमबीएम प्रबंधक प्रदीप मन्द्रवाल ने बताया कि औली स्थित जीएमबीएम रिसॉर्ट के 50 कमरे, क्लाउड एंड के 15 और नंदा देवी ईको हट्स के 7 कमरे आने वाले कुछ दिनों के लिए फूल हो चुके हैं। चंडीगढ़ से आए रणवीर, गुरप्रीत, लखनऊ के सुमेर व जितेद्र प्रसाद ने बताया कि औली में कमरा न मिलने से वे वापस जोशीमठ आए हैं।
चेयर लिफ्ट रही फुल
बर्फवारी के बाद अचानक औली पहुंची पर्यटकों की भीड़ के कारण औली स्थित जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट में सुबह से देर शाम तक टिकट लेने वाले पर्यटकों का तांता लगा रहा। चेयर लिफ्ट के इंचार्ज राजेंद्र डिमरी ने बताया कि मंगलवार को 700 पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट में बैठकर औली बुग्याल में जमी बर्फ के दीदार किया। कहते हैं कि टिकट फुल हो जाने के बाद लगभग ढाई सौ से अधिक पर्यटक पैदल ही चेयर लिफ्ट स्टार्टिंग प्वाइंट से औली आठ नंबर और 10 नंबर की ओर गए हैं।
औली में फन स्कींइग हुई शुरू
बर्फबारी के बाद औली की ढलानों में बर्फ जम जाने के कारण यहां पर फन स्कीइंग शुरू हो गई है। मंगलवार को पर्यटकों ने औली पहुंचकर काफी पर्यटकों ने फन स्कींइग का मजा लिया।
कवांण बैंड से कीचड़ बैंड बर्फबारी से रहा बंद
कल देर रात्रि को भारी बर्फबारी के बाद औली मोटर मार्ग जो कवांण बैंड से औली तक सड़क में बर्फ जमने से बंद हो गया था उसे बीआरओ की मशीन में दोपहर 2 बजे लगभग सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु कर किया। औली की सड़क में जमी बर्फ को हटाने का काम प्रशासन ने बीआरओ को इस बार सौंप रखा है। औली सड़क में जमी बर्फ को हटाने का काम बीआरओ के स्नो कटर मशीन ने आज सुबह 10 बजे से शुरू किया दोपहर 2 बजे के बाद औली सड़क हर प्रकार के वाहनों के लिए सुचारू हो गई है।