पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, चार गंभीर

Spread the love

विकासनगर। देहरादून से देर रात चकराता घूमने के लिए निकले पांच युवा पर्यटकों की कार लोखंडी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार युवक-युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सीएचसी चकराता पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया है। शुक्रवार सुबह छह बजे के आसपास चकराता-त्यूणी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी लोहारी के मीनार छानी के समीप पर्यटकों की एक कार पुस्ता तोड़ते हुए लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन गिरने की आवाज सुनकर लोहारी और लोखंडी के स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। एसडीआरएफ के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण घायलों को सड़क तक ले आए थे। थानाध्यक्ष चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि संभवतः शुक्रवार देर रात तीन बजे कुछ युवक-युवतियां देहरादून से चकराता के लोखंडी में बर्फ देखने के लिए निकले थे। सुबह छह बजे के करीब इनकी कार लोखंडी लोहारी के मीनार छानी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे। जिसमें 24 वर्षीय करण रावत पुत्र प्रीतम सिंह रावत, निवासी चम्बा आराकोट टिहरी गढ़वाल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि 27 वर्षीय ऋषभ पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी इंदिरापुरम एनसीआर दिल्ली, चालक 27 वर्षीय आकाश रावत पुत्र कुंवर सिंह रावत, निवासी चंबा आराकोट हाल निवासी लक्ष्मीनगर दिल्ली, 21 वर्षीय सपना पुत्री उदय सिंह, निवासी विजय कैंप रोड रायवाला, 22 वर्षीय वैशाली पुत्री प्रीतम सिंह, निवासी छिद्दरवाला लालतप्पड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने खाई में जाकर घायलों को रेस्क्यू कर किया और लोखंडी लाए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दुर्घटना में घायल लोगों को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता भेजा। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। रेस्क्यू में स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश चौहान, रोहन राणा, निलेश, देवेंद्र, हुकुम, बिट्टू, सुरेश, विक्रम, जयपाल, यश, दिनेश, राकेश, ध्यान सिंह, बचन सिंह, आदि स्थानीय लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *