टनकपुर के शारदा घाट में हुई संध्या आरती में नहीं पहुंचे पर्यटक
चम्पावत। टनकपुर के शारदा घाट में हुई संध्या आरती में पर्यटकों के नहीं पहुंच पाने से स्थानीय लोगों में मायूसी छाई रही। पुणे से आए कुछ ही पर्यटक संध्या आरती का हिस्सा बन पाए। पर्यटकों के इंतजार में 35 मिनट देरी से संध्या आरती हुई। बुधवार देर शाम पुणे से आए पर्यटकों के लिए स्थानीय प्रशासन और शारदा घाट के पुजारियों ने संध्या आरती का कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसके लिए पूजा-पाठ सामग्री, प्रसाद आदि तैयार किया गया था। लेकिन शारदा घाट में कुछ ही पर्यटक ही संध्या आरती में पहुंच पाए। शारदा घाट के पुजारी मोहित त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिदिन पौने सात बजे संध्या आरती का समय होता है। लेकिन बीते दिन पुणे से आए पर्यटकों के इंतजार में संध्या आरती को 35 मिनट देरी से शुरु करना पड़ा। उनका कहना है कि रेलवे विभाग ने पर्यटकों को शारदा घाट में संध्या आरती कार्यक्रम में हिस्सा लेने की व्यवस्था करनी चाहिए थी। यहां सीओ शिवराज सिंह राणा, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, पुरोहित पवन त्रिपाठी, रामनाराण दास सहित आदि भक्तगण मौजूद रहे।