हरकीदून घाटी में उमड़ रहे पर्यटक

Spread the love

चमोली। विश्व विख्यात पर्यटक स्थल हरकीदून घाटी लगातार पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है। देश विदेश से पर्यटकों की बड़ी संख्या में पहुंचने से यहां पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। रविवार को श्री श्री यूनिवर्सिटी उड़ीसा के छात्र-छात्राओं का एक दल हरकीदून ट्रैक से वापस लौटा। यूनिवर्सिटी के लीडर धर्मेश पटेल ने बताया कि हरकीदून ट्रैक बेहद खूबसूरत है। क्षेत्र में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है। पर्यटक बढ़ने पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटक हरकीदून घाटी, केदारकांठा, भडार सर, देवक्यार, विजय टाप आदि के भ्रमण के दौरान गांव में रुकना भी पसन्द कर रहे हैं। बता दें कि मोरी विकास खण्ड के गोविद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। अर्गनाइजेशन हिमालयन हाइकर्स के भगत सिंह रावत ने बताया कि सांकरी मुख्यालय से 27 ट्रैक रुट निलकते हैं। इस वर्ष भी गत वर्ष की भांति देश विदेश के हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिससे क्षेत्र में पर्यटन कारोबार खासा उत्साहजनक रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *