होटल संचालक पर फूटा पर्यटकों का गुस्सा, पुलिस से की शिकायत
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लैंसडौन घूमने पहुंचे थे पर्यटक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लैंसडौन घूमने आए पर्यटकों का होटल संचालक पर गुस्सा फूट पड़ा। आरोप है कि अधिक पैसे वसूलने के बाद भी उन्हें होटल में तय सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई। साथ ही होटल कर्मियों ने पर्यटकों व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
गुरुवार को मैनपुरी के पर्यटक अपनी शिकायत लेकर कोटद्वार कोतवाली में पहुंचे। बताया कि लैंसडौन के समीप उन्होंने एक होटल दो दिन के लिए 80 हजार रुपये में बुक किया था। वार्ता के दौरान उन्हें बेहतर सुविधाएं देने का वादा किया गया था। बताया कि जिसके बाद उन्होंने एडवांस में 40 हजार रुपये भी जमा किए। लेकिन, जब वह उक्त होटल में पहुंचे तो उन्हें कमरों की चाबी देने में ही घंटों का समय लगा दिया गया। साथ ही जो कमरे दिखाए गए उनमें भी साफ-सफाई बिल्कुल भी नहीं थी। सर्विस के नाम पर केवल उन्हें गुमराह किया गया। बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उल्टा होटल संचालन उनसे अभद्रता करने लगे। यही नहीं महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद पुलिस ने होटल संचालक व पर्यटकों से पूरी जानकारी ली ओर दोनों के बीच के मामले को शांत करवाया।