जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धुमाकोट, ताड़केश्वर समेत कई जगहों पर बर्फबारी होने के दूसरे दिन शनिवार को मौसम सामान्य रहा। लैंसडौन व आसपास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का आनंद उठाने और वीकेंड मनाने के लिए आए पर्यटकों से लैंसडौन व आसपास का क्षेत्र गुलजार रहा। दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, मेरठ, सोनीपत, जयपुर आदि जगहों से पहुंचे पर्यटकों से लैंसडौन व आसपास के लगभग 80 प्रतिशत होटल, रिजॉट्र्स, होम स्टे फुल रहे। तीन दिन का वीकेंड होने के कारण पर्यटक यहां पहुंचे थे।
बर्फबारी के कारण एनएच 121 काशीपुर-बुआखाल मोटर मार्ग दूसरे दिन भी चौरीखाल में बंद रहा। वहीं, शुक्रवार रात बैजरो-जोगीमढ़ी मोटर मार्ग पर बरात के वाहन फंस गए थे, जिन्हें राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी की सहायता से फंसे वाहन निकलवाकर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया। धुमाकोट के थानाध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक यात्री को बर्फबारी व बारिश के दौरान दीवाडांडा के पास से गाड़ी में बैठाकर उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाया। शनिवार को मौसम सामान्य होने से स्थानीय लोग ऊंचाई वाले स्थानों जोगीमढ़ी, उफरैंखाल, वेदीखाल, दीबाडांडा, नागचुलाखाल आदि में बर्फ का नजारा देखने के लिए उमड़ पड़े।