विकासनगर(। सर्दियों की छुट़टियों के साथ वीकेंड होने से इस बार चकराता में कुछ पर्यटक पहुंचे। उन्होंने यहां के प्राकृतिक नजारों का आनंद लिया। बर्फबारी न होने से पर्यटक निराश नजर आए। पिछले डेढ़ माह से चकराता व आसपास के क्षेत्र में बारिश तक नहीं हुई है। कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मैदानी इलाकों में इन दिनों कोहरा छाया हुआ है लेकिन पहाड़ों में सुबह से धूप खिल रही है। इससे पर्यटक मौसम का लुत्फ उठा रहे है लेकिन शाम को ठंड से होटल के कमरों में दुबकने को मजबूर है। रविवार को चकराता का तापमान 11 व न्यूनतम एक डिग्री पर रहा। पर्यटकों ने शनिवार व रविवार को टाइगर फॉल, रामताल गार्डन, मोयला टॉप, बुधेर केव्स, देवबन, कोटी कनासर के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। इसके बाद ठाना डांडा सनसेट प्वाइंट पहुंच विंटर लाइन का दीदार किया। कई पर्यटक छावनी बाजार स्थित स्वयंभू चिंताहरण महादेव व एमईएस लाइन स्थित प्राचीन गुरुद्वारा में दर्शन करने पहुंचे। पर्यटकों ने यहां के लोकल उत्पादों राजमा, बुरांस जूस, कुलथ, तोर दाल, लाल चावल, आदि की भी खरीदारी की। दिल्ली से आए प्रवीन गर्ग, रिया, पंकज नीलम राघव आदि ने कहा कि वे बर्फबारी की आस में चकराता पहुंचे थे लेकिन धूप देख निराशा हुई। कहा कि दिन में मौसम अच्छा है लेकिन शाम को काफी सर्दी हो जाती है।