ट्रेचिंग ग्राउण्उ में बायो रेमिडिएशन मशीन से होगा कूड़ा निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। खोह नदी के किनारे ट्रेचिंग ग्राउण्ड में नगर निगम की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिए बायो रेमिडिएशन मशीन लगाई गई है। इससे काफी हद तक कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिल सकती है। इस मशीन के लगने के बाद जहां नगर निगम की आय भी बढ़ेगी, वहीं स्थानीय लोगों को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी।
शुक्रवार को नगर निगम कोटद्वार महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने बायो रेमिडिएशन मशीन का रिबन काटकर शुभारंभ किया। नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि यह मशीन करीब छ: लाख की लागत से खरीदी गई है। प्रति एक घंटे में यह मशीन करीब पांच टन कूड़े की छटाई करेगी। इस मशीन के माध्यम से खाद, प्लास्टिक व पत्थर आदि को अलग-अलग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कूड़े से अलग किये गये प्लास्टिक आदि के लिए निविदा निकाली जाएगी। साथ ही निगम की ओर से खाद की बिक्री की जाएगी। इससे जहां निगम की आय में वृद्ध होगी, वहीं काफी हद तक कूड़े की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, अवर अभियंता अखिलेश खण्डूडी, पार्षद अंजुम सबा आदि मौजूद रहे।
बता दें कि ट्रेंचिंग ग्राउण्ड के आसपास की जनता काफी समय से कूड़ा निस्तारण की मांग कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउण्ड के कूड़े के ढेर से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ट्रेंचिंग ग्राउण्ड को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना चाहिए। नगर निगम प्रशासन द्वारा काफी समय से ट्रेंचिंग ग्राउण्ड के लिए जमीन तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक जमीन नहीं मिल पाई है।