ट्रक ने सब्जी व्यापारी को मारी टक्कर, मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 नजीबाबाद-बुआखाल पर गुमखाल-सतपुली के बीच ट्रक ने एक सब्जी व्यापारी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। कोटद्वार बेस अस्पताल लाते समय रास्ते में व्यापारी की आपातकालीन सेवा वाहन 108 में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है।
कोटद्वार कोतवाली में तैनाता महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि जलालाबाद गांव थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 43 वर्षीय अब्दुला अंसारी पुत्र स्व. जमीरूद्दीन सब्जी का व्यापार करता है। वह पौड़ी जनपद में सब्जी की सप्लाई करता है। गत रविवार देर सांय को वह चालक व कंडक्टर के साथ सब्जी का ट्रक लेकर सतपुली की ओर जा रहा था। इसी दौरान गुमखाल से आगे कुल्हाड़ बैंड पर ट्रक का टायर पंचर हो गया। जिस पर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। अब्दुला अंसारी पेशाब करने के लिए थोड़ा आगे चले गये। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। कंडक्टर दुगड्डा निवासी वीरेन्द्र ने आपातकालीन सेवा वाहन 108 को घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके 108 वाहन पहुंचा। 108 वाहन से अब्दुला अंसारी को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार ला रहे थे। इसी दौरान गुमखाल के पास उनकी मौत हो गई। महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।