श्रीनगर गढ़वाल : धनतेरस पर विकासखंड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा में अरण्यक जनसेवा संस्था की ओर से छात्र-छात्राओं को ट्रैकशूट, पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई। मुख्य अतिथि स्वामी नित्यबोधानंद सरस्वती ने कहा कि विद्या का अर्थ केवल जानकारी प्राप्त करना नहीं, बल्कि उसे जीवन में उतारकर समाज के कल्याण में लगाना ही सच्चा ज्ञान है। सुनील योगाचार्य ने छात्रों को समय प्रबंधन और आत्मविकास के सूत्र भी बताए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज काला ने किया। प्रधानाचार्य कैलाश पुंडीर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष गबर सिंह भण्डारी, सुनील बहुगुणा, जयप्रकाश डिमरी, नवीन कुमार रतूड़ी, देवेंद्र सिंह रावत, अरुणा नौटियाल, बबीता भूषण, नरेंद्र कोठारी, रविंद्र बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)