नैनीडांडा के भैडगांव में ट्रैक्यूलाइज टीम तैनात
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नैनीडांडा के बाघ प्रभावित क्षेत्र भैड़गांव सिमल्ली में भी वन विभाग ने ट्रैंक्यूलाइज टीम को तैनात कर दिया है। वहीं दूसरी ओर रिखणीखाल के डल्ला, जुई और पापड़ी सहित अन्य गांवों में बाघ की कोई गतिविधि वन विभाग की टीम को बीते पांच दिनों से नहीं दिखाई दी। यहां वन विभाग ने बीते बुधवार को एक बाघ को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। लेकिन यहां लगाए गए ट्रैपिंग कैमरों में दो बाघ सक्रिय दिखाई दिए थे।
रिखणीखाल के डल्ला गांव में बाघ ने पहले हमला बोला था, जबकि नैनीडांडा के भैडगांव में इसके तीन दिन बाद ही दूसरा हमला किया था। बाघ प्रभावित क्षेत्र में वन विभाग के तीन डिवीजनों की टीमों ने अभी भी डेरा डाला हुआ है। जिसमें कार्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही लैंसडौंन वन प्रभाग की टीम भी शामिल है। यहां एक वन क्षेत्राधिकारी को भी अतिरिक्त तैनात करने सहित लाइव और ट्रैपिंग कैमरों के अलावा ड्रोन का भी सहारा बाघ की गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए लिया जा रहा है। बाघ के यहां सक्रिय रहने के कारण स्कूलें भी मंगलवार तक बंद की गई हैं। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वपनिल अनिरुद्ध ने बताया कि रिखणीखाल में बाघ की गतिविधि बीते पांच दिनों से नहीं दिखाई दी है। टीम लगातार गश्त कर रही है। जबकि सिमली भैड़गांव में पशुचिकित्सकों की एक ट्रैंक्यूलाइज टीम तैनात की कर दी गई है। ग्रामीणों को पूरी सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।