फरार ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार, मिली जमानत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विगत मंगलवार रात को बाल भारती स्कूल के गेट के निकट मोटर साईकिल को टक्कर मारकर फरार ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि अभियुक्त को जमानत मिल गई है।
बता दें कि बीती मंगलवार रात को दो युवक बाईक में सवार होकर किशनपुरी से दुर्गापुरी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बाल भारती स्कूल उमरावनगर के पास ट्रैक्टर ने बाईक को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में ग्राम करीमपुर बमनोली थाना मण्डावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 25 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र बीर सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि उसका भांजा ग्राम चन्दक रायपुर थाना मण्डावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश घायल हो गया था। पुलिस ने घायल को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया था। पुलिस ने मृतक के पिता बीर सिंह की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक जितेन्द्र मोहन नेगी पुत्र डब्बल सिंह नेगी निवासी नन्दपुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए, 279, 338, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। थाना कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि बीती बुधवार देर सांय ट्रैक्टर चालक जितेन्द्र मोहन नेगी को मवाकोट मोटाढांक से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को जमानत मिल गई है।