अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, ट्रैक्टर सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: क्षेत्र की नदियों में लगातार बढ़ रहे अवैध खनन को लेकर वन विभाग ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार रात वन विभाग ने मालन नदी में अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया।
जानकारी देते हुए प्रभागीय अधिकारी अजय कुमार ध्यानी ने बताया कि मंगलवार रात टीम ने मालन नदी में छापेमारी की। टीम को देख अवैध खननकारियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया कि मौके से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली फरार हो गई। जबकि, एक को वन विभाग कार्यालय में लागकर सीज कर दिया गया है। अवैध खनन को रोकने के लिए वन विभाग की विशेष टीम गठित की गई है।