अवैध खनन पर सख्ती, ट्रैक्टर-ट्रॉली हुई सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वर्षा काल में भी खननकारी नदियों का सीना चीरने से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार रात प्रशासन ने नदियों में छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया।
उप जिलाधिकारी सोहन सिंह व खनन अधिकारी रवि नेगी के नेतृत्व में टीम ने मालन, खोह, सुखरो नदी में छापेमारी की। नदियों में पहुंची प्रशासन की टीम को देख खननकारियों में अफरा-तफरी मच गई। कई खननकारी अपने ट्रैक्टर-ट्राली दौड़ाते हुए फरार हो गए। देर रात तक चली कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने अलग-अलग क्षेत्रों में खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। वहीं, एक ट्रैक्टर-ट्राली के खिलाफ कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को पत्र भेज गया है। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए बकायदा प्रशासन की विशेष टीम गठित की गई है।