व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने लगाई डीएम से समस्याओं के निराकरण की गुहार
अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने रानीखेत की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नगर के प्रमुख पर्यटक स्थल गोल्फ ग्राउंड को सैलानियों, आम लोगों के लिए पूर्णतया खोलने और नगर में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने आदि मांगें उठाईं। इस आशय का ज्ञापन उनके माध्यम से डीएम को भेजा गया। शुक्रवार को कहा गोल्फ कोर्स दिन में सिर्फ दो घंटे के लिए खोला जाना नाकाफी है। मैदान बंद होने से नगर के पर्यटन व इससे जुड़े व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कहा विश्व प्रसिद्घ पर्यटन नगरी रानीखेत के सौंदर्यीकरण के लिए शासन-प्रशासन स्तर से कोई भी बड़े प्रयास आज तक नहीं किए गए हैं। उन्होंने रानीखेत में पर्यटन की अपार संभावनाओं के मद्देनजर पर्यटन कोष से मूलभूत सुविधाएं विकसित करने की मांग उठाई। इसके अलावा नगर में आवारा पशुओं की समस्या, अघोषित बिजली कटौती से पेश आ रही दिक्कतों से भी अवगत कराया। व्यापारी नेताओं ने कहा रानीखेत से जिला मुख्यालय अल्मोड़ा के लिए रोडवेज बस सेवा सालों से बंद पड़ी होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। जिले की मुख्य और सबसे बड़ी तहसील वासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए माह में एक दिन रानीखेत में र्केप लगाने का आग्रह भी डीएम से किया गया। साथ ही नागरिकों और ग्रामीणों की सुविधा के लिए नगर में केएमओयू स्टेशन से विजय चौक तक ई-रिक्शा का संचालन किए जाने भी मांग ज्ञापन में करते हुए कहा नगर में इसका ट्रायल भी हो चुका है। यहां व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, उपसचिव विनीत चौरसिया, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत सिंह नेगी व यतीश रौतेला, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, भाष्कर बिष्ट, विजय तिवारी रहे।