19 को पुरुष होली प्रतियोगिता कराएगा व्यापार मंडल
बागेश्वर। नगर व्यापार मंडल की यहां आयोजित बैठक में भावी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। 19 मार्च को बागनाथ मंदिर में पुरुष होली गायन प्रतियोगिता होगी। इसमें 11 दल भाग लेंगे। 12 मार्च को सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जे के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का सहयोग लिया जाएगा। बागनाथ मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गत दिनों आयोजित नीलेश्वर महोत्सव सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है। उन्होंने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया। नगर अध्यक्ष कवि जोशी ने बताया कि 19 मार्च को होली गायन प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा 15 व 16 अप्रैल को चंडिका महोत्सव का आयोजन होगा।इसमें भी लोक कलारों को आमत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की अवहेला के बावजूद जिले में सरकारी भूमि पर लगातार कब्जे हो रहे हैं। उसमें भव्य निर्माण कार्य भी हो रहा है। इसके खिलाफ व्यापार मंडल 12 मार्च को एक दिवसीय सांकतिक धरना देगा। इसमें सभी से सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर पर चंदन कोरंगा, बलवंत राम, अनिल कुमार, रमेश रस्तोगी, हेम चंद्र जोशी, सुनील पंडेय, ईवर पांडे, पुष्कर बिष्ट, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।