18 अगस्त होंगे व्यापार सभा के चुनाव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : व्यापार सभा पौड़ी की नई कार्यकारिणी के चुनाव 18 अगस्त को होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी कमल किशोर रावत ने व्यापार सभा पौड़ी का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग के लिए वीरेंद्र सिंह रावत को चुनाव समंवयक और राम सिंह रावत, देवेंद्र सिंह रावत, निखिल रौथाण व संजय बडोनी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बुधवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की पौड़ी इकाई का चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी कमल किशोर रावत ने बताया कि मतदाताओं का सत्यापन आगामी 1 अगस्त से शुरू होगा। बताया कि व्यापार सभा पौड़ी की कार्यकारिणी का तीन वर्षीय कार्यकाल पूरा हो गया है। व्यापारियों की सदस्यता अभियान भी पूरा हो चुका है। सत्यापन के बाद मतदाता सूची जारी की जाएगी। बताया कि व्यापार सभा पौड़ी के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए 18 अगस्त को रामलीला मैदान में चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। 9 और 10 अगस्त को नामांकन होगा। नामांकन पत्रों की जांच 10 अगस्त नाम वापसी व प्रत्याशियों की अंतिम सूची 11 अगस्त को जारी होगी। बताया कि 18 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना पूरी होने पर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।