श्रीनगर गढ़वाल : अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर 11 जनवरी को प्रस्तावित उत्तराखंड बंद को व्यापार सभा श्रीकोट व व्यापार सभा श्रीनगर ने समर्थन दिया है। शुक्रवार को श्रीकोट में व्यापार सभा श्रीकोट के पदाधिकारियों की बैठक हुई। व्यापार सभा श्रीकोट के अध्यक्ष नरेश नौटियाल और सचिव त्रिभुवन सिंह राणा ने अंकिता भंडारी के परिवार को न्याय दिलाए जाने के लिए 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का सभी से आह्वान किया। इस मौके पर सह सचिव संतोष बुटोला, चंद्रभूषण सेमवाल, प्रदीप, कैलाश चंद्र, अर्जुन, आशुतोष, विनय आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर व्यापार सभा श्रीनगर के अध्यक्ष दिनेश असवाल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों का पर्दाफाश होना जरूरी है। सरकार को इस मामले में तत्काल सीबीआई जांच बैठानी चाहिए। (एजेंसी)