ट्रेड यूनियनों की हड़ताल को विभिन्न संगठनों का समर्थन
हल्द्वानी। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 26 नवंबर को होने वाली आम हड़ताल का समर्थन भाकपा माले समेत विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया है। 26 नवंबर को बुद्ध पार्क में हड़ताल के समर्थन में संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। माले जिला सचिव डा. कैलाश पांडे ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को कमज़ोर करने, सरकारी उपक्रमों का निजीकरण, श्रम क़ानूनों में संशोधऩ कर श्रम कोड लागू करने, रेल-बीमा-बैंक-रक्षा-कोयला जैसे पब्लिक सेक्टर के निजीकरण, किसान विरोधी कृषि कानूनों, बढ़ती महंगाई, नई पेंशन स्कीम के विरोध समेत कई मुद्दों को लेकर 26 को हड़ताल का आहवान किया है। जिसमें माले समेत उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन समेत ऐक्टू से जुड़ी सभी यूनियनें, बीमा कर्मचारी संघ, मेडिकल रिप्रजेंटेटिवस की यूनियन यूकेएमएसआरए, बैंकिग क्षेत्र की यूनियनें, सीटू से संबद्ध राज्य पथ परिवहन यूनियन, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, भाकपा (माले), अखिल भारतीय किसान महासभा, पछास व अन्य संगठन संयुक्त रूप से शामिल होंगे।