ऋषिकेश()। नवरात्र पर जीएसटी की दरों में कमी किए जाने के फैसले से व्यापारियों में खुशी है। व्यापारियों ने कहा कि इस निर्णय से कारोबार अच्छा होगा और उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। सोमवार को विधायक बृजभूषण गैरोला ने डोईवाला में विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी राय जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार लगातार व्यापार जगत को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही है। मिल रोड पर बर्तन व्यापारी नितिन सिंघल ने कहा कि बर्तन कारोबार पर जीएसटी कम होने से ग्राहकों को भी राहत मिलेगी और बिक्री में बढ़ोतरी होगी। देहरादून रोड टू-व्हीलर विक्रेता राहुल अग्रवाल ने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र को लंबे समय से राहत की दरकार थी। अब जीएसटी घटने से टू-व्हीलर की बिक्री और तेज़ होगी, जिससे कारोबारियों और ग्राहकों दोनों को फायदा होगा। चौक बाजार इलेक्ट्रॉनिक सामान विक्रेता अवतार सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर जीएसटी की दर कम होने से आम उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ घटेगा। इससे बाजार में रौनक लौटेगी और कारोबार को नई ऊर्जा मिलेगी। हरिद्वार रोड मेडिकल स्टोर संचालक अजय गुप्ता ने कहा कि दवाओं और चिकित्सीय उपकरणों पर जीएसटी कम होने से सीधे तौर पर आमजन को राहत मिलेगी। इससे स्वास्थ्य सेवाएं लोगों की पहुंच में और आसान होगी। मिल बाजार सीमेंट विक्रेता कैलाश मित्तल ने कहा कि सीमेंट पर जीएसटी घटाकर एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे आम ग्राहक और व्यापारी दोनों को सीधी राहत मिली है। विधायक बृजभूषण गैरोला ने व्यापारियों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य व्यापार जगत को मजबूत करना और आम जनता को राहत देना है। भविष्य में भी व्यापारियों की समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता से सरकार तक पहुंचाया जाएगा। मौके पर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मंडल पंकज शर्मा, केतन गुप्ता, सोनू गोयल, विक्रम नेगी, मनमोहन नौटियाल, लच्छी राम लोधी आदि उपस्थित रहे।