लगातार हो रही चोरियों और नशाखोरी से व्यापारी नाराज
चम्पावत। लोहाघाट में लगातार हो रही चोरियों और नशाखोरी से व्यापारियों में नाराजगी है। इसी को लेकर जन प्रतिनिधि, व्यापारी व अन्य संगठनों के लोग सोमवार को जुलूस निकालेंगे। शीघ्र अंकुश नहीं लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। लोहाघाट में रविवार को व्यापारियों ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि नगर में आए दिन चोरी हो रही है। अराजक तत्व उत्पात मचा रहे हैं। क्षेत्र के युवा तेजी से स्मैक की चपेट में आ रहे हैं। होटलों में खुले आम शराब परोसी जा रही है। लेकिन पुलिस इन सब में अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है। कहा कि एक सप्ताह के अंदर नगर से दो स्कूटी चोरी हो गई है। पुलिस पीड़ितों की एफआईआर तक नहीं लिख रही है। व्यापारियों ने तय किया कि सोमवार सायं तीन बजे नगर पालिका बारात घर से एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकाला जाएगा। बाद में एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। व्यापारियों ने शीघ्र ठोस कार्यवाही नहीं करने भविष्य में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बैठक में पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव राय, सभासद राजकिशोर, अमित जुकरिया, ललित राय, भुवन बहादुर, नवीन नाथ, संजय वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।