रुड़की में अतिक्रमण कार्रवाई पर व्यापारी भड़के
रुड़की। नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ रामनगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची। टीम को देखते ही अफरातफरी मच गई। यहां बाहर सजाई गई दुकानें समेटनी शुरू हो गई। एक व्यापारी का चालान काटा टीम कार्रवाई के लिए आगे बढ़ी तो, विरोध में व्यापारी एकजुट हो गए। दुकानें बंद कर जेसीबी के आगे धरने पर बैठ गए। व्यापारियों ने निगम अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगा नारेबाजी शुरू कर दी। स्थानीय पार्षद पंकज सतीजा और सिविल लाइंस पार्षद रविंद्र खन्ना भी मौके पर पहुंचे और धरने में शामिल हो गए। पार्षदों ने कहा कि त्योहारी सीजन में नगर निगम व्यापारियों का उत्पीड़न करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीजन में व्यापारी कुछ कमाई की उम्मीद रखता है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न ठीक नहीं है।