जिला पंचायत के कर निर्धारण से भड़के व्यापारी
नई टिहरी : होटल कारोबारियों का कहना है कि जिला पंचायत की ओर से क्षेत्र में कोई सुविधा नहीं है। बिना सुविधा दिए हुए करों को लगाया जा रहा है। साल 2020 से कारोबारी लगातार कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिला पंचायत के कर निर्धारण का कोई मानक नहीं है। छोटे-छोटे कारोबारियों पर भी 30 से 40 हजार का कर लगाया गया है। निजी आवासों और होम स्टे पर भी जिला पंचायत ने भारी टैक्स लगाए हैं। जबकि यह सरकार की आम लोगों को रोजगार से जोड़ने की योजना है। लोग इस योजना को ऋण लेकर चला रहे हैं। (एजेंसी)