व्यापारियों ने किया बंद का एलान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ व्यापारियों की ओर से बाजार बंद का एलान किया गया है। इस दौरान व्यापारी बांग्लादेश के खिलाफ आंदोलन भी करेंगे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल व महामंत्री लाजपत राय भाटिया ने बताया कि बांग्लादेश के बहुसंख्यक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहे हैं। घर से निकाल-निकालकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ व्यापारी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे। साथ ही हिंदू पंचायती धर्मशाला से आक्रोश रैली भी निकाली जाएगी। इसके बाद बांग्लादेश पर राजनीतिक दबाव बनाने के लिए राष्ट्रपति को पत्र भी भेजा जाएगा।