चारधाम यात्रा खोलने की मांग को व्यापारियों ने बैठक
हरिद्वार। चारधाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर शहर के व्यापारियों ने मंगलवार को गुरु गोरखनाथ मंदिर में बैठक की। जिसमें तय किया गया है कि यात्रा को खोलने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में व्यापार मंडल संरक्षक राहुल शर्मा ने उत्तराखंड सरकार से तत्काल चारधाम यात्रा खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 2 वर्ष से व्यापार की कमर टूट गई है। हरिद्वार का व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गया है। एक और जहां देश में लॉकडाउन पूर्णतया खुल गया है लेकिन उत्तराखंड में अभी तक चार धाम यात्रा शुरू नहीं हुई है जिससे व्यापार पूरी तरह तबाही की कगार पर आ गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जीरो जोन के प्रमुख व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर ज्ञापन देगा। बैठक में अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने मनसा देवी उड़न खटोला मार्ग से हरकी पैड़ी तक हैरिटेज पोल लगाए जाने की मांग की। हरकी पैड़ी व्यापार मंडल के महामंत्री संगीत मदान ने कहा कि पोस्ट ऑफिस से लेकर भूरे की खोल तक बैटरी और पैडल रिक्शा सीमित संख्या में चलाई जानी चाहिए। बैठक में राजेश अग्रवाल, सदानंद सक्सेना, महेश साहू, संजीव सक्सेना, अंकुर सक्सेना, रजत जैन, हरीश सिंगल, गगन भगनानी, मुन्ना, शर्मा राहुल, हरिश्चंद्र चौहान, राजू, निरंकारी, मुन्ना, गोपाल गोस्वामी, धर्मपाल, अचिन त्यागी, सूरज, सुनील, सुजल गुप्ता, राजीव गुप्ता, अमरीश शर्मा, बबली नाथ, तुषार नाथ, कमल सिंघल, कौशल किशोर सचदेवा, विष्णु मित्तल, अनुज, हरीश गिरी, हनी शर्मा, राहुल बेदी, अजय रावल, मुन्ना आदि व्यापारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।