व्यापारियों ने की बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की मांग
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा ली गई सामुदायिक सम्पर्क समूह बैठक में व्यापारियों ने बाहरी लोगों के नियमित सत्यापन करने पर जोर दिया। साथ ही बस्ती में पार्किंग की समस्या को हल करने की मांग भी रखी गई। पुलिस द्वारा बैठक में यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया। थाना गुप्तकाशी में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि जनपद पुलिस के स्तर से नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्थानीय निवासी भी पुलिस का सहयोग करें। पार्किंग की समस्या पर एसपी ने बताया कि वर्तमान समय में ऑलवेदर रोड का कार्य प्रचलित है, कार्य पूर्ण हो जाने पर जहां संभावनाएं होंगी वहा पार्किंग स्थलों का चयन किया जाएगा। लोगों ने बाजारों में वाहनों को बेहतर ढंग से लगाने की मांग की। स्थानीय बाजार में प्रतिदिन चालान करके समस्या का समाधान नहीं हो सकता। इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग भी अपेक्षित रहेगा। कुछ सदस्यों द्वारा बताया गया कि, गुप्तकाशी बाजार में यातायात पुलिस कार्मिकों की नितान्त जरूरत है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में ही यातायात पुलिस कार्मिकों की संख्या कम है, पुलिस फोर्स के लिए मुख्यालय से आग्रह किया गया है, फोर्स मिलते ही समस्या का समाधान किया जाएगा। बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति को रोके जाने के लिए लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस नशे एवं नशा कारोबारियों के प्रति सख्त है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे व्यवस्थित किए गए हैं। स्थानीय व्यापारियों से भी अधिक से अधिक कैमरे लगाने का आह्वान किया गया। एसपी ने कहा कि कोविड महामारी का प्रकोप अभी खत्म नही हुआ है, इसलिए हमें अब भी सतर्क एवं जागरूक रहना है। कोविड नियमों का पालन करें। लगातार हो रही साइबर ठगी की घटनाओं से बचने के लिए भी एसपी ने लोगों को जागरूक करने की अपील की।