व्यापारियों ने की पीठ बाजार लगवाने की मांग
हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के पीठ बाजार व्यापारीयो ने प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराते हुए पीठ बाजार लगवाने की माँग की। पीठ बाजार व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि यदि जल्दी ही पीठ बाजार नहीं खुले तो व्यापार मण्डल आंदोलन करेगा। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। चौधरी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी बाजार खोलने की अनुमति दे दी गयी है। शराब की दुकानें भी खुल रही हैं। ऐसे में पीठ बाजार के व्यापारियों की समस्या को समझते हुए पीठ बाजार लगाने की अनुमति भी दी जानी चाहिए। चौधरी ने कहा कि कोविड क्रफ्यू के चलते समाज के सभी वर्गो को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। साप्ताहिक पीठ बाजार में दुकान लगाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले लघु व्यापारी बाजार नहीं लगने से भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। ऐसे मे सरकार को पीठ बाजार लगाने की अनुमति देने के साथ व्यापारियों की आर्थिक सहायता करनी चाहिए। यदि सरकार लघु व्यापारियों की सुध नहीं लेती है तो चुनाव में भाजपा को इसके परिणाम भुगतने होंगे। इस दौरान व्यापारी नेता पुष्पेंद्र गुप्ता,आमिर अहमद, शक्ति मास्टर, अजय, संजीव कुमार, अरविंद, विजय, सुरेश मखीजा, विपिन राणा व मिथिलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।