सरकार की नीतियों के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
रूद्रप्रयाग : चारधाम यात्रा में उत्तराखंड सरकार द्वारा आफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद करने और रास्ते में अनावश्यक बैरियर लगाए जाने के विरोध में केदारघाटी होटल एसोसिएशन ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया।
श्री केदारधाम होटल ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी के नेतृत्व में केदारघाटी के समस्त होटल लॉज, ढाबा, जीप टैक्सी यूनियन सहित यात्रा पर आश्रित समस्त व्यवसायियों ने जुलूस प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। केदारघाटी के समस्त व्यवसाई प्रात: दस बजे सीतापुर स्थित पाटी गाड़ पुल पर एकत्रित हुए। व्यवसाइयों ने पाटीगाड़ पुल से अशोका पैलेस तक जुलूस निकाला जिसमें सरकार की चार धाम विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। उसके पश्चात बायपास तिराहे पर प्रदेश सरकार की यात्रा विरोधी गलत नीतियों का पुतला दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन में होटल एसोसिएशन को व्यपार संघ एवं जीप टैक्सी यूनियन गुप्तकाशी का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। (एजेंसी)