उत्तराखंड

मसूरी में व्यापारियों ने दुकान बंद रखकर किया प्रदर्शन

Spread the love

देहरादून। लाइब्रेरी क्षेत्र के व्यापारियों ने मालरोड के किनारे लग रही पटरी से व्यापार प्रभावित होने के विरोध में आधे दिन बाजार बंद रखा। आक्रोशित व्यापारियों ने धरना देकर नगर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। एसडीएम को ज्ञापन भेजकर मांग की गई है कि मसूरी को विनाश से बचाने के लिए मालरोड को पटरी मुक्त बनाया जाय। लाइब्रेरी के दुकानदारों ने माल रोड पर लग रही पटरी के विरोध में आधे दिन का बंद रखा और बड़ी संख्या में एकत्र होकर गांधी चौक पर धरना दिया, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों ने कहा गया कि मसूरी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी है, लेकिन विगत वर्षों से लगातार मालरोड पर पटरी लगायी जा रही है, जिसके कारण अव्यवस्था फैल गयी है। पूर्व में भी तत्कालीन एसडीएम दीपक सैनी से वार्ता की थी, उन्होंने मालरोड से पटरी हटाने का प्रयास किया, लेकिन उनके जाने के बाद फिर से पटरी लग गई। इस मौके पर व्यापारी भगवती प्रसाद सकलानी ने कहा कि मालरोड पर पटरी बर्दास्त नही की जायेगी और अब स्कूटी और वाहन चलने से पूरी मालरोड अव्यवस्थित हो गई। वहीं, एक एक परिवार की कई कई पटरी लग रही है, प्रशासन से लगातार कहा जा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं, जिसके कारण व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। त्रिभुवन मित्तल ने कहा कि मालरोड पर पटरी के साथ ही लगातार स्कूटियों की संख्या बढ़ने से अव्यवस्था फैल गयी है, इसके लिए प्रशासन को वेडिंग जोन बनाना चाहिए। इस मौके पर आशीष गोयल, हिंमांशु सिंघल, त्रिभुन मित्तल, आशीष गोयल, भगवती प्रसाद सकलानी, पुनीत जसानी, गौरव सिंघल, अशोक सिंघंल, राजू शाह, सौरभ गोयल, तेनजिंग, मयंक गोयल, अंकुर गोयल, सुनील रतूड़ी, अशोक गर्ग, यशवंत गर्ग, वैभव तायल, जगदीश प्रसाद जोशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!