नाली निर्माण की मांग पर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया
चम्पावत()। नगर लोहाघाट के डाक बंगला मार्ग के व्यापारियों ने क्षतिग्रस्त नाली को ठीक करने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को डाक बंगला मार्ग में भास्कर भट्ट के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर नाली निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वर्षों से डाक बंगला मार्ग में नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन की कोई सुन नहीं रहा है। व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका से भी नाली निर्माण की मांग की थी, लेकिन उन्होंने बताया कि सड़क किनारे नाली का रखरखाव लोक निर्माण विभाग के पास है। व्यापारियों ने कहा कि लोक विभाग से भी मांग के बाद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इस मार्ग में वीआईपी मूवमेंट भी होता रहता है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त नाली के संकरी होने के कारण रोजाना बाजार की गंद्गी अटक जाती है। जिसे व्यापारियों ने निकालनी पड़ती है। लोक निर्माण विभाग के ईई संजय चौहान ने बताया कि नगर में नाली निर्माण का कार्य प्रगति में है, जल्द ही डाक बंगला मार्ग में भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर बृजेश पुनेठा,सुलभ वर्मा, सुरेश पांडेय, योगेश बगौली, जानी कापड़ी, मोहन सगटा, ललित तिवारी, गोपाल कुंवर आदि मौजूद रहे।