दुकानों के बाहर खड़े वाहनों का चालान करने पर भड़के व्यापारी
गोखले मार्ग पर सामान खरीदने पहुंचे ग्राहकों के वाहनों के किए चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
गोखले मार्ग में सामान खरीदने के लिए पहुंच रहे ग्राहकों के वाहनों के चालान करने पर व्यापारी भड़क उठे। उन्होंने पुलिस पर आमजनता के शोषण का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस गोखले मार्ग खाली करवाने के नाम पर जनता का शोषण कर रही है।
पुलिस की ओर से गोखले मार्ग को पहाड़ से आने वाले वाहनों के लिए वन-वे बनाया गया है। ऐसे में पुलिस लगातार मार्ग को रेहड़ी-ठेली वालों से खाली करवाने के प्रयास में जुटी हुई है। इसके लिए बकायदा मार्ग पर पीएसी भी तैनात की गई है। शनिवार को मार्ग पर पहुंची पुलिस ने दुकानों के बाहर वाहन खड़ा कर सामान खरीदने के लिए आए व्यपारियों के वाहनों के चालान कर दिए। ऐसे में गोखले मार्ग के व्यापारी भड़क उठे। व्यापारी संजय मित्तल ने बताया कि पुलिस व प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों व आमजनता का शोषण कर रही है। सड़क किनारे सफेद पट्टी के अंदर खड़े वाहनों के भी चालान किए जा रहे हैं। आमजनता का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण के नाम पर पुलिस व प्रशासन को केवल गोखले मार्ग ही नजर आ रहा है।