पुनर्वास को लेकर व्यापारियों ने किया विधायक का घेराव
रुद्रपुर। रुद्रपुर में रोडवेज बस अड्डे से सटे फड़ व्यापारियों ने पुनर्वास को लेकर विधायक शिव अरोरा का घेराव किया। इस दौरान गुस्साए फड़ व्यापारियों ने उन्हें फड़ लगाने के लिए उचित स्थान दिलाने की विधायक से मांग की। वहीं विधायक ने फड़ व्यापारियों को अगले तीन दिनों में शहर में उचित स्थान दिलाने का आश्वासन दिया। गुरुवार को ये फड़ व्यापारी पुनर्वास को लेकर विधायक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विधायक का घेराव करते हुए कहा कि बीते दिनों जी-20 समिट के सिलसिले में प्रस्तावित मार्ग के सौंदर्यीकरण को लेकर हाईवे पर स्थित दुकानों, फड़ों को प्रशासन ने हटाने की कार्रवाई की थी। इसके बाद से ही व्यापारी शासन-प्रशासन से पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों विधायक के पुनर्वास का आश्वासन देने के बाद डीएम ने 11 सदस्यीय कमेटी बनाई थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी व्यापारियों को जगह नहीं मिली। वहीं विधायक अरोरा ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगले तीन दिनों में फड़ व्यापारियों को उचित स्थान दिला दिया जाएगा। इस दौरान प्रवीन, हरीश, विक्की, मनमोहन, अमित, दिनेश, जलील अहमद, अकील, सोनू, हाफिज, सोनी, हरबंश लाल, अशोक, प्रेम पाल, बाबू राम, रोहित आदि मौजूद रहे।