अगस्त्यमुनि की समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिले व्यापारी
रुद्रप्रयाग । नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उद्योग व्यापार मण्डल अगस्त्यमुनि का एक शिष्टमण्डल व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नवीन बिष्ट के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से मिला। व्यापारियों के शिष्टमण्डल ने उपजिलाधिकारी अपर्णा ढ़ौडियाल को अवगत कराया कि अगस्त्यमुनि मुख्य बजार में थाने से लेकर बूड़बगड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत बहुत ही खराब है। जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं जो कभी भी दुघर्टना का कारण बन सकते हैं। विगत कई वर्षों से लोनिवि (एनएच) ने इस पर डामरीकरण नहीं किया है। केवल मिट्टी से गड्ढे को पाट दिया जाता है। जो वाहनों के चलने से धूल का कारण बनते हैं। जबकि बरसात में ये गड्ढे पैदल यात्रियों के कपड़े एवं व्यापारियों का सामान खराब करते हैं। इस सम्बन्ध में लोनिवि (एनएच) को कई बार अवगत कराया गया है। परन्तु हर बार केवल मिट्टी से गड्ढे भरे जाते हैं। नगर क्षेत्र में कई वर्षों से नाली निर्माण अथवा मरम्मत का कार्य नहीं हुआ हे। जिससे बरसात में पानी भराव की समस्या होने से बरसाती पानी कई दुकानों में भर जाता है और व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। नगर क्षेत्र में मुख्य बस अड्डे पर विद्युत विभाग द्वारा एक बड़ा ट्रान्सफार्मर कई वर्षों से रखा गया है। इस ट्रांसफार्मर से पटवारी चौकी एवं खाद एवं षि यन्त्र कार्यालय में जाने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। यही नहीं इसकी आड़ में लोग लघुशंका के लिए भी जाने लगे हैं। जिससे कि आस पास के व्यापारियों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार ऊर्जा निगम को कहा गया परन्तु वह शीघ्र ही उठाने की बात कहते रहते हैं। परन्तु अभी तक इसे नहीं उठाया गया है। व्यापारियों ने कहा कि यदि इस सम्बन्ध में शीघ्र ही कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापारियों को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। शिष्टमण्डल में व्यापार संघ अध्यक्ष के साथ ही महामंत्री त्रिभुवन नेगी, कोषाध्यक्ष मनोज चौहान, जिला महामंत्री मोहन रोतेला, सुनील नेगी, अनूप सेमवाल, भरत लाल आदि रहे।