श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-32 डांग में प्रस्तावित संडे हाट बाजार का व्यापारियों ने विरोध दर्ज किया है। बुधवार को नगर निगम की मेयर आरती भंडारी को ज्ञापन प्रेषित किया। व्यापारियों ने डांग क्षेत्र में रविवार को लगने वाले हाट बाजार को अनुमति न दिए जाने की मांग की। व्यापार सभा अध्यक्ष सौरभ पांडेय, जगमोहन सिंह, बीरेंद्र सिंह ने कहा कि डांग क्षेत्र में वार्ड नम्बर-32 में प्रत्येक माह के रविवार को हाट बाजार आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे डांग व्यापार सभा में कड़ा रोष व्याप्त है। कहा कि डांग, श्रीनगर का एक सीमित व्यापारी क्षेत्र है, जहां पहले से ही व्यापार की स्थिति अत्यंत सामान्य और सीमित है। कहा कि अधिकांश दुकानदार अल्पवित्तीय हैं, जो अपनी दुकानें संचालित करते हैं और अपनी आजीविका चलाते हैं। कहा कि इस क्षेत्र में पहले ही व्यापारिक प्रतिस्पर्धा अधिक है तथा ग्राहक संख्या सीमित है। ऐसे में यदि प्रत्येक माह रविवार को हाट बाजार आयोजित किया जाएगा, तो उससे स्थायी दुकानदारों के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और व्यापारियों को आर्थिक संकट से गुजरना पडे़गा। व्यापारियों ने महापौर से डांग क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजार को अनुमति न दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर विजय रावत, जगमोहन सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, राजेंद्र, लक्ष्मण रावत, सुरेश आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)