पड टैक्सी रूट के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। पड टैक्सी के रूट को लेकर व्यापारियों ने मंगलवार को अपर रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पड टैक्सी के रूट को जीरो जोन क्षेत्र से बाहर किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि हमें विकास के नाम पर विनाश नहीं चाहिए। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ड़ नीरज सिंघल ने कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट से शहर की पौराणिकता को समाप्त किया जा रहा है। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि अपर रोड पर कुंभ मेला के अलावा वर्ष भर बड़े-बड़े धार्मिक जुलूस निकलते हैं जिसमें बहुत धर्म पताकाएं निकलती हैं। धार्मिक गुरुजनों के बड़े-बड़े सिंहासन विराजमान होते हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के बीच में पिलर खड़े होंगे तो जगह कहां बचेगी? संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थितियां अन्य बडे शहरों से भिन्न है। काशी, प्रयागराज, उज्जैन, मथुरा में चारों ओर जमीन उपलब्ध हैं लेकिन हरिद्वार मुख्य रूप से हरकी पैड़ी से लेकर रेलवे स्टेशन के डेढ़ किमी क्षेत्र अधिक बसता है। एक ओर शिवालिक पर्वतमाला दूसरी तरफ मां गंगा हैं। मालूम हो कि सोमवार को प्रशासन की टीम ने रेल मेट्रो के अधिकारियों के साथ अपर रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया था। जिसमें पुलिस, लोनिवि, श्रीगंगा सभा, व्यापारी समेत अन्य लोगों से सुझाव लिए गए थे। प्रदर्शन करने वालों में विनय त्रिवाल, गोपाल दास, सुनील कुमार, पवन सुखीजा, गगन गुगनानी, अजय रावल, विशाल माहेश्वरी, राजेश अग्रवाल, सूरज कुमार, सुरेश शाह, संजीव सक्सेना, आनंद फौजी राजीव शर्मा, महेश कुमार, अमन कुमार साहिल शर्मा, धर्मेंद्र शाह आदि शामिल रहे।