जोशीमठ में व्यापारियों ने किया नई एसओपी का विरोध
चमोली। जोशीमठ व्यापार संघ ने प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 15 जून तक के लिए जारी नई एसओपी का विरोध करना शुरू कर दिया है। व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी एवं सचिव जेपी भट्ट की अगुवाई में मुख्य चैराहे में व्यापारियों ने पुतला जलाकार प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। कहा कि प्रदेश सरकार शराब की दुकानें तो खोल रही है लेकिन बाजार कब खुलेगा यह नहीं बता रही है। कहा कि पिछले एक डेढ महीने से प्रदेश सरकार के निर्देश पर सिमित दुकानें कुछ घंटों के लिए ही खुल रही है जिस कारण से बाकी दुकानदारों के आगे रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। कहा कि नई जारी एसओपी में शराब की दुकान को खोलने पर बल दिया गया है , व अधिकांश दुकानें अभी भी बंद ही रहेंगी ऐसे में इन दुकानों के व्यवसायी किस प्रकार से अपनी रोजी चलायेंगे बडा सवाल है। कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने जल्द सभी दुकानों को एक निश्चित प्रक्रिया के तहत खोलने का निर्णय नही लिया तो जोशीमठ व्यापार संघ आन्दोलन को बाध्य होगा।कहा कि जल्द व्यापार संघ जोशीमठ बैठकर कर बाजार खोलने पर भी निर्णय लेने जा रहा है। पुतला जलाने वालों में अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, जेपी भट्ट, विपिन शाह, मिन्टा जैन, कनैया लाल शाह, प्रदीप नवानी , सचिन कुमार आदि शामिल रहे।