लोहाघाट में व्यापारियों ने खाली बर्तनों को लेकर प्रदर्शन किया
चम्पावत। लोहाघाट के व्यापारियों ने पानी की किल्लत से परेशान होकर शनिवार को खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी शैलेंद्र राय के नेतृत्व में शनिवार को एकता चौक के व्यापारियों ने पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लोहाघाट में वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान न तो अफसरों के पास है न ही सरकार के पास। जल संस्थान जलमूल्य तो सालभर लेता है, लेकिन पानी तीसरे चौथे दिन दे रहा है। कहा कि गर्मी के शुरुआती दौर में ही यह हाल है तो पूरे सीजन में शहर के लोगों को पानी की आपूर्ति कहां से होगी। लोगों ने जल संस्थान से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि पेयजल की अतिरिक्त व्यवस्था टैंकरों के माध्यम से की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में आशु वर्मा, सतीश गड़कोटी, दीपक देव, कमल माहराना, सचिन चतुर्वेदी, जफर सिद्दिकी, हिमांशु वर्मा, नवीन जोशी, विशाल वर्मा, सुहेल कुरेशी, मुकेश वर्मा, अनश सिद्दकी, सोनू अहमद, सोनू वर्मा आदि मौजूद रहे।