नशा बेचने वाले व्यापारी का व्यापार सभा करेगा बहिष्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर शहर को नशामुक्त करने के उद्देश्य से श्रीनगर कोतवाली पुलिस द्वारा बुलाई गई व्यापारियों और वाहन यूनियन की बैठक में व्यापार सभा ने निर्णय लिया कि यदि कोई व्यापारी व्यापार की आड़ में नशे का कारोबार करते हुए पकड़ा गया तो उसका बहिष्कार करने के साथ ही पुलिस से उचित कार्यवाही हेतु लिखा जाएगा। पुलिस ने सभी व्यापारियों से शहर को नशामुक्त करने में सहयोग करने की अपील की।
श्रीनगर कोतवाली परिसर में सीओ श्रीनगर एसडी नौटियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों और वाहन यूनियनों से शहर को स्मैक सहित अन्य प्रतिबंधित नशे पर रोक लगाने में आगे आने का आह्वान किया। कहा कि स्थानीय युवकों को इस तरह का नशा उपलब्ध कराने वाले की सूचना तत्काल पुलिस को दे, ताकि पुलिस दबिश देकर नशे के तस्करों को पकड़ सके। व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल ने कहा कि यदि कोई व्यापारी इस तरह से अवैध नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसका व्यापार सभा पूर्ण बहिष्कार करेगी। उन्होंने व्यापारियों से शहर को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इससे शहर के युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सकता है। बैठक में टैक्सी एसोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष महावीर बहुगुणा, कोषाध्यक्ष सुमन जोशी, उपाध्यक्ष राजेंद्र बड़थ्वाल, नवनीत जैन, महामंत्री अमित बिष्ट, वरिष्ठ व्यापारी सुरेंद्र चौहान, सूरज, सुरेश उनियाल, सुजीत अग्रवाल, देवेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद थे।